छत्तीसगढ़

सचिन पायलट के लिए आसान नहीं है मुख्यमंत्री पद की राह, गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो आएगी यह मुश्किलें

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के फैसले के बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार सचिन पायलट ने पार्टी के विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पायलट ने जयपुर पहुंचते ही राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के दावेदार सीपी जोशी से मुलाकात की।

अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी सचिन पायलट के लिए राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने की राह आसान नहीं है। अशोक गहलोत अपने उत्तराधिकारी के तौर पर चहेते के नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इसके लिए गहलोत ने सोनिया गांधी से सीपी जोशी के नाम की सिफारिश भी की है। मुख्यमंत्री पद को लेकर सचिन पायलट के सामने चुनौतियां भी कम नहीं हुई है। गहलोत किसी सूरत में पायलट को राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं। सचिन पायलट अभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए तो उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।