छत्तीसगढ़

अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार, CJI ने भरी हामी

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को खत्म किए जाने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाला मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख किया गया था, जिसके बाद इस मामले पर न्यायालय ने सहमति जताई है।

CJI ने भरी हामी

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट दशहरा की छुट्टी के बाद सुनवाई करेगा। कोर्ट इस मामले को दशहरा अवकाश के बाद सूचीबद्ध करने के लिए सहमत हुआ है। CJI यूयू ललित ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर इसे सूचीबद्ध करेंगे।’ इससे पहले कई बार इस मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि इस मामले को हमें देखने दिया जाए। यह मामला 2019 से लंबित है।