छत्तीसगढ़

राहुल की टीशर्ट पर बवाल, कांग्रेस का पलटवार- मोदी जी के 10 लाख के सूट पर भी बात हो

नईदिल्ली I कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं. यात्रा के दौरान राहुल गांधी कुर्ता पायजामा की जगह टी-शर्ट और पैंट पहने नजर आए. राहुल गांधी जो टी-शर्ट पहने हुए हैं, उसकी कीमत 41000 रुपये से अधिक बताई जा रही है. बस क्या था, बीजेपी ने राहुल पर निशाना साधना शुरू कर दिया. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत देखो!’

इसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए लिखा, अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी.’

राहुल की टी-शर्ट पर सियासत शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कांग्रेस नेता के समर्थन में भी कुछ यूजर ने ट्वीट किए. एक यूजर ने आरोप लगाया कि भाजपा के इस तरह के ट्वीट से पता चलता है कि इस यात्रा से वह ‘घबरा’ गई है. एक अन्य यूजर ने कहा गांधी अपने कपड़ों पर जो खर्च कर रहे हैं, वह जनता का पैसा नहीं है.

बता दें कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं और केवल इसका हिस्सा हैं. उन्होंने दावा किया था कि इसका उद्देश्य देश में ‘घृणा’ फैलाकर ‘भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना है.’

भाजपाई नफरत के खिलाफ ‘भारत जोड़ो यात्रा’

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जनता से जुड़ने की यात्रा है. जो नुकसान भाजपा और RSS की विचारधारा ने इस देश का किया है, जिस तरह उन्होंने देश को बांटा है, नफरत फैलाई है, उसके खिलाफ हमने यह यात्रा निकाली है.