छत्तीसगढ़

इतना बुरा नहीं हुआ है, जितना समझ रहे हो, श्रीलंका के खिलाफ भारत की हार पर बोले शोएब अख्तर; अर्शदीप को सराहा

नईदिल्ली I एशिया कप 2022 में खिताब की रेस से भारतीय टीम लगभग बाहर हो चुकी है। इस बात से भारतीय क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी निराश हैं। शोएब अख्तर की ख्वाहिश थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल हो। हालांकि, उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की तारीफ भी की।

अख्तर ने कहा, ‘देखिए अब कप्तान हटाने की गलती तो आपको करनी नहीं है। कप्तान नहीं हटाना है आपको। रोहित शर्मा थोड़ा असहज है, थोड़ा चिल्ला रहे हैं, चीख रहे हैं। इंडिया की प्लेइंग 11 आपने देखी…। तीन मैचों में उन्होंने तब्दीलियां कीं। अश्विन को ले आए, पंत को ले आए। फिर दिनेश कार्तिक ड्राप हुए। फिर बिश्नोई को ड्राप किया।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कैंप में अस्थिरता है। हम अंदाजा इसी बात से लगाते थे कि जब बाकी दूसरी टीम बहुत तब्दीलियां कर रही होती थीं तो हमें पता चल जाता था कि कैंप में थोड़ा अनकम्फर्टेबल है, अनरेस्ट है। लेकिन आपको यदि अच्छी तरफ देखना है तो यह इंडिया को बहुत अच्छा वेक-अप कॉल मिल गई।’

अख्तर ने कहा, ‘यहां से उन्हें यह बात तो पता चल गई कि उनकी वाकई इलेवन है कौन सी। यह बहुत अच्छी चीज हुई है, इंडिया के लिए। उसके लिए यह भी बहुत अच्छा है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छी वेक-अप कॉल आई है और यह भी आया कि फाइनल 11 क्या होनी चाहिए।’उन्होंने कहा, ‘इंडिया की यह उतनी बुरी परफॉर्मेंस नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ भी वे अच्छा खेले। अब इंडिया को पता है कि यहां पर हम कमजोर हैं। उन्हें एक अच्छा टूर्नामेंट मिल गया। आपके लिए इतना बुरा नहीं हुआ है, जितना आप इसे समझ रहे हैं। अगर मेरे हिसाब से देखें तो विश्व कप से पहले एक अलर्ट मिल गया।’

अख्तर ने कहा, ‘यहां से इंडिया अपनी बॉलिंग को तगड़ा करे। अपने फाइनल 11 में से 5 बॉलर निकालने होंगे। एक चीज अच्छी हो गई है। हार्दिक पंड्या 140 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। अर्शदीप सिंह भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

अर्शदीप की तारीफ करते हुए अख्तर ने कहा, उससे गलती हुई है, किससे नहीं होती हैं, लेकिन वह बहुत अच्छा गेंदबाज है। बाएं हाथ का है। अच्छी बॉलिंग करता है। आखिरी ओवर में उसने अच्छी बॉलिंग की। दुर्भाग्य से वह मैच नहीं जिता पाया, लेकिन ओवर उसने बहुत अच्छा किया। बहुत बढ़िया टैलेंट है।’