
नई दिल्ली। विज्ञान भवन में हुई सरकार और किसान नेताओं के बीच सात घंटे से अधिक चली बातचीत एक बार फिर बेनतीजा ही खत्म हो गई। अब अगली बैठक पांच दिसंबर को होगी।
एमएसपी में नहीं होगा कोई बदलावः कृषि मंत्री
दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच 7 घंटे से चल रही बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा, ये जैसा का तैसा रहेगा, कोई हाथ नहीं लगाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि निजी मंडियों में केवल पैन कार्ड के आधार पर व्यापार ना हो इसके लिए व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाएगा।