
रायपुर। छत्तीसगढ़ के तहसीलों की सूची में अब 23 नये तहसील जुड़ गए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद नये तहसीलों का प्रकाशन राजपत्र में भी हो गया है। बताया जा रहा है कि इन तहसीलों का शुभारंभ 11 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। सरकार के राजस्व एंव आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में आदेश पत्र जारी कर दिया है। विभिन्न जिलों से 23 नए तहसील बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को राजस्व से जुड़े मामलों को निपटने में आसानी होगी।

